नई दिल्ली। साउथ इंडियन फिल्मों के मशहूर अभिनेता सुपरस्टार कमल हासन को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। सूत्रों की मानें तो उन्होंने अपनी सर्जरी करवाई है। यह जानकारी उनकी दोनों बेटियां श्रुति और अक्षरा ने दी सोशल मीडिया पर दी है। दोनो बहनों ने अपने ऑफीशियल सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक बयान जारी किया और बयान जारी करते हुए कहा है कि उनके पिता कमल हासन सर्जरी हो रही है।
भारत सरकार टकसाल में निकली कई पदों में भर्तियां, इच्छुक करें आवेदन
इस बयान में कमल हासन के फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा है कि इलाज के दौरान पिता जी के लिए चिंता जाहिर करने, उनका साथ देने और प्रार्थना करने के लिए आप सभी का धन्यवाद करते हैं। हमें आप सभी को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि उनकी सर्जरी बिल्कुल सफल रही। उनके पैर की सर्जरी आज सुबह श्री रामचंद्र अस्पताल में ऑर्थोपेडिक डॉ. मोहन कुमार और डॉ. जे.एस.एन मूर्ति ने की है।’