इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सपा के उम्मीदवार अभिषेक यादव अंशुल ने शनिवार को किए गए एक मात्र नामांकन के बाद उनका निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुनना तय हो गया है। भाजपा की ओर से प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह द्वारा इटावा में जीत का दावा करने के बावजूद पार्टी किसी प्रत्याशी का नामांकन कराने तक की हिम्मत नहीं जुटा सकी।
अपना नामांकन करने के बाद मीडिया से पहली बातचीत में अंशुल यादव ने कहा कि जिले की जनता ने समाजवादी पार्टी द्वारा किए गए विकास कार्यों पर विश्वास करते हुए ही हमें और हमारी पार्टी के प्रत्याशियों को पूरे जिले में विजयश्री दिलाई। उन्होंने कहा कि मुझे जिला पंचायत में जो दूसरी बार काम करने का मौका मिलने जा रहा है,उसमें और अधिक विकास कार्यों को कराने तथा विशेषकर शिक्षा के क्षेत्र में कुछ उल्लेखनीय कार्य करने का मैं संकल्प व्यक्त करता हूं।
उन्होंने चुनाव में मिले सभी सहयोगियों व जनता के प्रति आभार भी व्यक्त किया। नामांकन के अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद, कुलदीप गुप्ता संटू, प्रसपा जिलाध्यक्ष सुनील यादव, प्रमुख महासचिव कृष्णमुरारी गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य सचिन यादव, आलोक दीक्षित, कामिल कुरैशी, अनवार हुसैन, पवन यादव, ब्रजमोहन राजपूत सहित पार्टी के नेता उपस्थित रहे।