Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिवियापुर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी प्रदीप यादव ने किया नामांकन

फफूंद /औरैया। गुरुवार को दिवियापुर विधानसभा सीट 203 से जमीनी और सरल स्वभाव के लोकप्रिय सपा नेता प्रदीप यादव ने औरैया के ककोर मुख्यालय पहुंचकर अपना नामांकन किया, कोविड नियमों का पालन करते हुए उन्होंने अपना पर्चा जिला मुख्यालय पहुंचकर दाखिल किया।

गुरुवार को समाजवादी पार्टी के 203 दिवियापुर विधानसभा सीट से अधिकृत प्रत्याशी प्रदीप यादव ने सपा के जिलाध्यक्ष राजवीर यादव के नेतृत्व में अपने प्रस्तावक सपा के दिवियापुर विधान सभा अध्यक्ष वीरेन्द्र राजपूत व अपने समर्थक बारेलाल पाल के साथ जाकर ककोर मुख्यालय में अपना नामांकन किया।

कोविड नियमो का पालन करते हुए पूर्व सांसद/विधायक प्रदीप यादव ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने साथ भीड़ ले जाने से मना कर दिया, उन्होंने बड़ी सादगी से अपना पर्चा दाखिल किया।

नामांकन के बाद वे सीधे ककोर स्थित अपने सपा कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओ से आगामी चुनाव में कोविड नियमो का पालन करते हुए लग जाने को कहा। पूर्व सांसद, दिबियापुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक एवं सरल स्वभाव के लोकप्रिय नेता प्रदीप यादव ने कहा कि प्रत्येक बूथ अध्यक्ष जिम्मेदारी से अपने बूथ का एक एक वोट डलवाएं, कार्यकर्ता कोविड नियमो का पालन जरूर करे।

किसानों के हक के लिए आखिरी तक लड़ेंगे : अखिलेश यादव

कार्यालय पर विशेष रूप से एससीएसटी के जिलाध्यक्ष महेश कठेरिया, भाग्यनगर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेन्द्र दोहरे, श्याम बाबू यादव, शैलेन्द्र अम्बेडकर, उदयवीर यादव, शुशील वर्मा, अवनीश, पल्लवी पाल, ललिता राठौर, सुमन दिवाकर, सत्यदेव यादव, कमलेश गुप्ता एडवोकेट आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version