बागपत। बड़ौत पुलिस ओर दिल्ली स्पेशल सेल के संयुक्त आपरेशन में 2 फरवरी 2021 को मुठभेड़ के बाद ईनामी अपराधी जावेद की हुई मौत के सम्बन्ध में बागपत के पुलिस अधीक्षक ने जिलाधिकारी बागपत को 3 फरवरी को पत्र लिखकर मजिस्ट्रीयल जाॅच कराने की माॅंग की थी।
जिस पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी बड़ौत दुर्गेश मिश्र को 1 महीने के अन्दर जाॅच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है।
सामूहिक विवाह योजना के तहत तीन मुस्लिम जोड़ों समेत 142 जोड़े हुए एक दूसरे के
उपजिलाधिकारी बड़ौत ने सभी से आग्रह किया है कि जो भी व्यक्ति जांच में सहयोग करना चाहता है और इस घटना के सम्बन्ध में कोई साक्ष्य प्रस्तुत करना या अपने बयान दर्ज करवाना चाहता है तो वह 15 दिनों के अन्दर किसी भी कार्यदिवस में उनके कार्यालय में आकर दर्ज करवा सकता है।
उप जिलाधिकारी बड़ौत ने बड़ौत पुलिस, दिल्ली पुलिस और मुख्य चिकित्साधिकारी बागपत को घटना से सम्बन्धित अभिलेख उनके कार्यालय में उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये है।