सीतापुर। सोमवार की शाम आखिरकार समाजवादी पार्टी ने जिले की 6 विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इनमें वर्तमान विधायक के साथ ही चार पूर्व विधायकों एवं एक पूर्व प्रत्याशी को टिकट दिया गया है।
हालांकि अभी 3 सीटों पर प्रत्याशियों के फाइनल न होने से संशय बरकरार है। समाजवादी पार्टी ने महोली विधानसभा सीट से पूर्व विधायक अनूप गुप्ता, सीतापुर सदर से पूर्व विधायक राधेश्याम जयसवाल, हरगांव से पूर्व मंत्री एवं विधायक रामहेत भारती, बिसवां से पूर्व प्रत्याशी अफजाल कौसर, सेवता से पूर्व विधायक महेंद्र सिंह बाबू एवं महमूदाबाद से मौजूदा विधायक नरेंद्र वर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
इनमें सेवता विधानसभा सीट से महेंद्र सिंह झीन बाबू 2017 में चुनाव नहीं लड़े थे। इनके स्थान पर समाजवादी पार्टी के टिकट पर शिव कुमार गुप्ता को मैदान में उतारा गया था।
वही हाल ही में भारतीय जनता पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए रामहेत भारती पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भरोसा जताया है। रामहेत भारती बसपा शासन में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं।
आजम खान को सपा ने दिया रामपुर का टिकट, यहां देखें 159 प्रत्याशियों की सूची
सदर विधानसभा से वर्तमान विधायक राकेश राठौर भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए थे, लेकिन इनको टिकट न देकर चार बार के विधायक रहे राधेश्याम जयसवाल पर विश्वास जताया है। पार्टी द्वारा मिश्रिख, सिधौली एवं लहरपुर सीट से अब तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है। इन सभी सीटों पर कई दिग्गज अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं।