Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सपा ने जारी की 24 उम्मीदवारों की सूची, सभावती शुक्ला को दिया योगी के खिलाफ टिकट

Samajwadi Party

Samajwadi Party

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने सोमवार को 24 प्रत्याशियों की नई लिस्ट जारी कर दी। सपा (SP) ने सीएम योगी (CM Yogi) के खिलाफ भी प्रत्याशी दे दिया है। सीएम योगी (CM Yogi)  के खिलाफ गोरखपुर नगर से सभावती शुक्ला (Sabhavati Shukla)  को टिकट दिया गया है। आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से अखिलेश यादव को उतारा गया है। अखिलेश यादव सपा के जिलाध्यक्ष रहे हैं और पहले भी मुबारकपुर से उतरे हैं। शुरुआत में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के मुबारकपुर से भी लड़ने की सूचना आई थी। नई सूची में पूर्वांचल के जिलों की सीटों का ऐलान किया गया है।

सपा की नई लिस्ट में तीन महिलाओं का नाम है। सभावती शुक्ला के अलावा जौनपुर की मड़ियाहूं से सुषमा पटेल और गोंडा की मैहनौन से नंदिता शुक्ला को टिकट दिया गया है। सुषमा बसपा से पिछले दिनो सपा में आई थीं। वाराणसी की दो सीटों का ऐलान किया गया है। वाराणसी दक्षिणी से किशन दीक्षित और सेवापुरी से सुरेंद्र सिंह पटेल को उतारा गया है। किशन युवा और नया चेहरा हैं। सुरेंद्र पहले भी विधायक और मंत्री रहे हैं।

सपा ने जारी की 12 प्रत्याशियों की लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

सपा के अन्य प्रत्याशियों में प्रतापगढ़ की विश्वनाथ गंज से सौरभ सिंह, रानीगंज से आरके वर्मा को टिकट दिया गया है। इलाहाबाद की फाफामऊ सीट से अंसार अहमद को उतारा गया है। गोंडा की तरबत गंज से रामभजन चौबे, मनकापुर से रमेश चंद्र गौतम, गौरा से संजय कुमार, बस्ती की हरैया सीट से त्रियंबक पाठक को उतारा गया है।

संतकबीरनगर की मेंहदावल जयराम पांडेय, खलीलाबाद से अब्दुल कलाम, महराजगंज की नौतनवां से कौशल सिंह, सिसवां से सुशील टेबरीवाल, पनियरा से कृष्णभान सिंह सैंथवार को टिकट दिया गया है। कुशीनगर की पडरौना सीट से विक्रमा यादव को उतारा गया है। पहले यहां से स्वामी प्रसाद मौर्य के उतरने की चर्चा थी। देवरिया की रुद्रपुर प्रदीप यादव को टिकट दिया गया है।

अखिलेश यादव के सामने सपा के महासचिव ने जिलाध्यक्ष को जड़ा तमाचा

इससे पहले भाजपा ने रविवार को पूर्वांचल के 45 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था। इसमें दो विधायकों को छोड़कर पुराने लोगों को ही टिकट दिया गया है।

Exit mobile version