उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के देवर और जिला पंचायत सदस्य के पति का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह ‘अखिलेश को ताज दिलाएंगे’ गाने की धुन पर बालाओं के साथ ठुमका लगाते हुए दिख रहे हैं।
मामला गोरखपुर के कैम्पियरगंज का है। यहां समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र यादव का कारनामा कैमरे में तब कैद हो गया, जब वह बालाओं के साथ ठुमके लगा रहे थे। शैलेंद्र यादव सपा पार्टी से समर्थित वार्ड नंबर 17 से जिला पंचायत सदस्य के पति हैं।
बता दें कि ये नेता सपा की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के देवर और कैम्पियरगंज विधानसभा के एक बड़े नाम वाले नेता के चचेरे भाई भी हैं।
दबंगों से तंग महिला ने तहसील परिसर में किया आत्महत्या का प्रयास
यह वीडियो कैम्पियरगंज के बैजनाथपुर गुलरिया का है, जहां नेताजी एक शादी समारोह में गए हुए थे। अचानक गाने की धुन सुनकर वह स्टेज पर चढ़ गए और बालाओं के साथ नाचने लगे। इस दौरान उन्होंने फिल्मी गानों के अलावा समाजवादी पार्टी से संबंधित बने गाने पर भी डांस किया। उस गाने में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जय जयकार हो रही थी, उस गाने पर भी उन्होंने जमकर बालाओं के साथ डांस किया।
यह मामला यही नहीं थमा, थोड़ी देर बाद जब गांव के लोगों ने इसका विरोध करना शुरू किया तो नेताजी भड़क गए और समर्थकों ने हाथापाई करनी शुरू कर दी। इस दौरान लोग एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे।
प्रदेश में कोरोना के 25, 546 एक्टिव केस, रिकवरी दर 97.4 प्रतिशत हुई : सहगल
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शादी में कोविड प्रोटोकॉल के नियम का उल्लंघन हुआ है। कार्यक्रम के आयोजक व डांस करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है।