लखनऊ। मुस्लिम उलेमा द्वारा टीवी चैनलों पर वक्तव्य न देने की अपील के तुरंत बाद समाजवादी पार्टी (SP) ने भी टीवी चैनलों के बहिष्कार का ऐलान कर दिया। तुष्टिकरण की नीति को अपनाते हुए समाजवादी पार्टी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी का कोई नेता टीवी के डिबेट ( TV debate) में नहीं जाएगा।
शुक्रवार की शाम को समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता आईपी सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी का कोई प्रवक्ता किसी टीवी चैनल के डिवेट (TV debate) में हिस्सा नहीं लेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य को देखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है, जिससे धार्मिक उन्माद पर बहस को बढ़ावा न दिया जाय।
समाजवादी पार्टी के सभी मीडिया पैनलिस्ट और प्रवक्ताओं को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रदेश और देश भर में शुरू हुए विरोध-प्रदर्शनों को लेकर होने वाली डिबेट में भाग न लिया जाए न ही कोई बयान जारी किया जाए।
‘उलमा डिबेट में न हों शामिल’
वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि बोर्ड अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के अलावा अन्य पदाधिकारियों ने उलेमाओं और बुद्धिजीवियों से अपील की है कि इस्लाम और मुसलमानों का मजाक उड़ाने वाले टीवी चैनलों की बहस और डिबेट्स में शामिल न हों।
कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन लापरवाह : अखिलेश यादव
बोर्ड ने कहा कि अगर हम इन कार्यक्रमों और चैनलों का बहिष्कार करते हैं तो इससे न केवल उनकी टीआरपी कम होगी बल्कि वे अपने उद्देश्य में बुरी तरह फेल भी होंगे।