Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आजमगढ़ जहरीली शराब का मुख्यारोपी सपा विधायक का भांजा शराब माफिया घोषित

liquor mafia

liquor mafia

आजमगढ़। जनपद के माहुल कस्बे में 20 फरवरी को जहरीली शराब पीने से हुई छह लोगों की मौत के मामले में शामिल छह शराब तस्करों को पुलिस ने शराब माफिया (liquor mafia) घोषित किया है।

शुक्रवार को घोषित किए गए इन शराब माफियाओं (Liquor Mafia) में सपा के विधायक रमाकांत यादव (SP MLA Ramakant Yadav) का भांजा भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक अवैध शराब की सप्लाई करके इन आरोपियों ने अकूत दौलत इकट्ठा की है। अवैध शराब से अर्जित की गई संपत्तियों का भी विवरण जुटाया जा रहा।

एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि इन आरोपियों को शराब माफिया के रूप में चिन्हित करने के लिए एसओ अहरौला, सीओ बूढ़नपुर, एसपी ग्रामीण ने अपनी रिपोर्ट भेजकर संस्तुति की थी। इन तस्करों द्वारा सप्लाई की गई जहरीली शराब पीने से माहुल कस्बे के छह लोगों की मौत हो गई थी। आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई पहले ही की जा चुकी है।

100 दिन की भाजपा सरकार, उत्तर प्रदेश गोरखधंधे से बर्बाद हुआ : अखिलेश यादव

एसपी अनुराग आर्य द्वारा शुक्रवार को जिन छह आरोपियों को शराब माफिया चिन्हित किया गया है। उसमें जौनपुर जिले के खुटहन थाने के परतहिया गांव निवासी रंगेश यादव पुत्र बजरंगी सपा सांसद रमाकांत यादव का भांजा है।

रंगेश यादव के खिलाफ पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसका साथी अहरौला थाने के रूपाईपुर गांव निवासी मो. नदीम है। वह अपमिश्रित शराब बेचने का काम करता है। उसके खिलाफ कुल छह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Exit mobile version