उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के उदयपुर इलाके में हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो छात्रों की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रायबरेली जिले के करहिया क्षेत्र के सलोन निवासी शेर बहादुर कश्यप का 22 वर्षीय पुत्र दीपांशु अपने साथी 25 वर्षीय सुधीर शर्मा के साथ बुधवार शाम कोचिंग पढ़ने गये थे।
उसके बाद दोनों छात्र बाइक पर प्रतापगढ़ जिले के घुईसर नाथ धाम दर्शन करने आए थे । दर्शन करने के बाद दोनों छात्र घर वापस जा रहे थे। उदयपुर इलाके में रेहुआ लालगंज बाजार के पास तेज रफ्तार बाइक सड़क के किनारे स्थित बिजली के पोल से टकरा गई, जिससे दोनों छात्रो की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
ग्राम प्रधान ने गांव में लगवाया CCTV, ADG की वर्चुअल मीटिंग में मिली थी प्रेरणा
उन्होंने बताया कि दोनों बीए के छात्र थे और रायबरेली के एक कॉलेज में पढ़ते थे।