Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन लोगों की मौत

road accident

road accident

कानपुर। घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के मूसा नगर रोड पर हथेरुआ मोड़ के पास एक कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। इसमें दो अपने घर के अकेले थे। हादसे के बाद से परिजन रो-रो कर बेहाल हैं। बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त घर से मेला घूमने के लिए निकले थे।

घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा ढाबा के पास रफ्तार का कहर दिखाई दिया जहां गुरुवार को तेज बारिश के चलते अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस टक्कर में कार में सवार तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं राहगीरों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार की बॉडी तोड़ते हुए शवों को बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा कि कार में सवार युवक एक ही गांव के निवासी थे जो कि अमौली गांव में मेला जाने की बात कहकर निकले थे।

वहीं जैसे ही उनकी गाड़ी कृष्णा ढाबा के पास पहुंची तभी बारिश के चलते उनकी गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से टकराते हुए क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर लगते ही आनन-फानन में लोग गाड़ी के पास पहुंचे और इस घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार के शीशे तोड़कर तीनों युवकों को बाहर निकाला लेकिन तब तक तीनों युवकों की मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी ने बताया कि कुरियां निवासी सियाराम कुटार का 21 वर्षीय बेटा अभिषेक गांव निवासी अपने दोस्तों राम सजीवन का 25 वर्षीय बेटा जितेंद्र और अशोक कुमार का 20 वर्षीय बेटा अंकित सिंह के साथ कार से गुरुवार को घूमने निकला था। हादसे में तीनों की मौत हो गई और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Exit mobile version