आगरा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कोहरे के चलते शुक्रवार को एक कार ट्रक से टकरा गई और कई किलोमीटर तक घसीटती गई। कार में सवार पांच लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फतेहाबाद थाना क्षेत्र में 36 माइलस्टोन के पास शुक्रवार तड़के घने कोहरे के कारण एक कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। जिसके बाद काफी देर तक कार के घसीटने के बाद जब वह ट्रक रुका तो ट्रक चालक और क्लीनर वहां से फरार हो गए।
कार में सवार पांच लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गयी है जबकि अन्य चार को सूचना पर पहुंची पुलिस ने आगरा के एसएन में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार अजय जादौन थाना शमशाबाद (आगरा) निवासी हैं। वह अपने पिता, भाभी, बहन और एक बच्ची को लेकर इटावा के बिधूना से आगरा लौट रहे थे।
पीएम मोदी का ऐलान, इंडिया गेट पर लगेगी नेताजी सुभाष चन्द्र बॉस की भव्य प्रतिमा
फतेहाबाद थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कोहरे के चलते उनकी कार तेज रफ़्तार ट्रक में जा घुसी और काफी देर तक घसीटती चली गयी। इस हादसे में उनके पिता की मौके पर ही मौत हो गयी है।