हमीरपुर। राठ कोतवाली क्षेत्र के इटाइल मोड़ स्थित सब्जी मंडी के पास गुरुवार को तेज रफ्तार एक ट्रक (Truck) ने निमंत्रण कर वापस लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मारते हुए उन्हें रौंद (trampled) दिया। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई व उसके साथ मौजूद दो अन्य युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये।
जिन्हें सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस द्वारा इलाज हेतु राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार राठ क्षेत्र के खिरिया गाँव के निवासी रोहित पुत्र हरसांय अपने पारिवारिक भाई मोहित पुत्र मान बहादुर व हरेन्द्र कुमार पुत्र रमेश चंद्र के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर अपनी रिश्तेदारी के एक निमंत्रण में राठ कोतवाली क्षेत्र के इटाइल गाँव गया था।
आतंकयों के निशाने पर कश्मीरी पंडित, तहसील ऑफिस में घुसकर की राहुल भट्ट की हत्या
वहां से वापस लौटने के दौरान रास्ते में राठ कोतवाली क्षेत्र के इटाइल मोड स्थित सब्जी मन्दिर के पास अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मारते हुए उन्हें रौंद दिया। जिससे बाइक पर सवार रोहित की मौके पर ही मौत हो गई व उसके साथ मौजूद मोहित व हरेन्द्र गम्भीर रूप से घायल हो गये।
वहीं अचानक हुई इस घटना से मृतक युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है व परिजनों का रोकर बुरा हाल है। मामले में पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।