Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारतीय खेल प्राधिकरण : निशानेबाजों को 2 सितंबर से अभ्यास की मंजूरी

Sports Authority of India

भारतीय खेल प्राधिकरण

नई दिल्ली| भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने रविवार को घोषणा की कि वह निशानेबाजों के डेवलपमेंटल समूह को अगले महीने से सुविधाओं का उपयोग करने की अनुमति देगा। साइ का बयान केंद्र सरकार के लॉकडाउन प्रतिबंधों में अनलॉक चार दिशानिर्देशों के बाद आया है।

महाराष्ट्र पुलिस पर कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 341 पुलिसकर्मी हुए पॉजिटिव, दो की मौत

साइ ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय और उसके स्वयं की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के दिशानिर्देशों का निशानेबाजों के प्रशिक्षण के दौरान कड़ाई से पालन किया जाएगा। साइ के बयान में कहा गया, ”साइ ने फैसला किया है कि जब भारत अनलॉक चार में प्रवेश करेगा ‘डेवलपमेंटल समूह के एथलीटों के लिए उसकी सुविधाएं शुरु होगी।”

साइ ने कहा कि खेल सुविधाओं को चरणबद्ध तरीके से खोलने का निर्णय यह सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है कि एथलीटों की सुरक्षा और प्रशिक्षण साथ-साथ चलते रहे। उन्होंने कहा, ”ओलंपिक के लिए क्वालीफाइ करने वाले निशानेबाजों का निरंतर प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग समय तय किए गए है।”

महाराष्ट्र पुलिस पर कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 341 पुलिसकर्मी हुए पॉजिटिव, दो की मौत

शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी से संबंधित अपने अनलॉक – चार दिशानिर्देशों में 21 सितंबर से खेलों में 100 लोगों तक की उपस्थिति का अनुमति देने का निर्णय लिया।

Exit mobile version