Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आजम खान के समर्थन में सपा की साइकिल यात्रा 12 मार्च से रामपुर से शुरू

azam khan -akhilesh yadav

azam khan -akhilesh yadav

समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेताओं में शुमार आजम खान के साथ योगी आदित्यनाथ सरकार की कथित बदले की भावना के विरोध में रामपुर से लखनऊ तक साइकिल यात्रा 12 मार्च से निकलेगी जिसका समापन 21 मार्च को लखनऊ में होगा।

साइकिल यात्रा का उद्देश्य रामपुर में मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के संस्थापक सांसद मोहम्मद आजम खां के प्रति भाजपा सरकार की बदले की भावना से की जा रही कार्यवाहियों के विरूद्ध जनाक्रोश दर्ज करना है। रामपुर से सांसद पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां, उनकी विधायक पत्नी तंजीन फातिमा तथा उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम पर सैकड़ों फर्जी केस दर्ज किए गए हैं।

यहां तक कि मोहम्मद आजम खां को मिल रही लोकतंत्र सेनानी पेंशन पर भी रोक लगा दी गई है जो समाजवादी सरकार ने आपातकाल के विरोध और लोकतंत्र की रक्षा करने वालों के लिए चालू की थी। आजम खान ने लोकतंत्र के लिए आपात काल 1975-76 में जेल में रहकर यातना भोगी थी।

कॉलेज प्रबन्धक के तीन बच्चे लापता, इलाके में मचा हड़कंप, तलाश में जुटी पुलिस

श्री अखिलेश यादव का मानना है कि जौहर विश्वविद्यालय की स्थापना करके मोहम्मद आजम खां ने उच्च शिक्षा के प्रसार और नौजवानों की जिंदगी बेहतर बनाने की दिशा में जो सराहनीय कदम उठाए थे उससे चिढ़कर ही उन्हें अपमानित और प्रताड़ित किया जा रहा है। अधिकारी झूठे मामले तैयार करा रहे हैं। जनता सब समझती है और समय आने पर करारा जवाब भी देगी।

श्री यादव आगामी शुक्रवार को मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय से साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साइकिल यात्रा जौहर विश्वविद्यालय से हम सफर चौक, जेल रोड, दारूल उलूम, समाजवादी पार्टी कार्यालय, गांधी समाधि होते हुए अम्बेडकर पार्क (रामपुर) तक पहुंचेगी।

मनसुख हिरेन आत्महत्या मामले में सचिन वाजे को अपराध शाखा से हटाया गया

सायकिल यात्रा कई शहरों से होते हुये 21 को पार्टी मुख्यालय आयेगी ।

Exit mobile version