प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का कुछ ही घंटे बाद उद्घाटन करेंगे। इसके लिए अतिथियों का आना शुरू हो गया है। ए-320 एयरबस से कुशीनगर हवाई अड्डा पर श्रीलंकाई डेलिगेशन पहुंच चुका है।
विमान से उतरने वाले छायाकारों और बुद्ध की पवित्र अस्थियां, धातु अवशेष लेकर यहां पहुंचे बौद्ध भिक्षुओं का स्वागत हुआ। इनका स्वागत करने के लिए हवाई अड्डा पर श्रीलंकाई परम्परागत तरीके को अपनाया गया। स्थानीय कलाकारों की टीम और स्थानीय जनप्रतिनिधियों इनका जोरदार स्वागत किया।
इधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी एअरपोर्ट पहुंच चुके हैं। श्रीलंकाई-भारतीय सांस्कृतिक लोकरंग में सराबोर हवाई अड्डा परिसर मीडिया के लिए भी कौतूहल बना हुआ है। दो देशों के सांस्कृतिक एएकत्व को देखकर यहां पहुंचे अतिथि भी अभिभूत हैं।
दो दिन की राहत के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने फिर पकड़ी रफ्तार
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हवाई जहाज यहां 09.55 बजे लैंड करेगा। एक विशेष विमान से यहां नागरिक उड्डयन मंत्री माधवराव सिंधिया, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण रिजजू, मीनाक्षी लेखी, अजय भट्ट, अर्जुन राम मेघवाल, श्रीपद नाइक भी पहुंचने वाले हैं।