Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लगातार हो रही बर्फबारी से श्रीनगर के पहाड़ सफेद चादर से ढ़के

पहाड़ों पर बर्फबारी Snowfall in the mountains

पहाड़ों पर बर्फबारी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर रविवार को तड़के हिमपात होने से बर्फ की सफेद चादर से ढक गयी। हिमपात के कारण घाटी में आज होने वाली स्कूली शिक्षा बोर्ड की 11वीं की परीक्षा रद्द कर दी गयी है। यहां आज सुबह जब लोग सोकर उठे तो पेड़ों और घरों के छतों, बिजली के खंभों और तारों के अलावा खुले मैदान और सड़कें सफेद दिखाई दीं। आसमान खुला होने के कारण पिछले एक सप्ताह से जमाव बिंदु तक पहुंचे तापमान में काफी सुधार देखने को मिला। तापमान शून्य से नीचे रहने के कारण विश्व प्रसिद्ध डल झील तथा अन्य जलाशयों का पानी जम गया है।

बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबी के भवन पर चला योगी का बुलडोजर

लोग अपने घरों में रह कर बाहर हो रही बर्फबारी का आनंद उठा रहे हैं। वहीं छोटे बच्चे बाहर निकलकर हिमपात का आनंद उठाते हुए तथा एक-दूसरे पर बर्फ की गेंद बनाकर फेंकते हुए दिखाई दिये। पर्यटक तथा स्थानीय लोग डल झील क्षेत्र में सुबह से ही फोटो लेते तथा बर्फ से खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

गैंगस्टर अनमोल सिंह की सशर्त जमानत मंजूर, हत्या का था आरोप

श्रीनगर नगर निगम (एसएमसी) और मैकेनिकल डिवीजन ने शहर में पड़ी बर्फ को हटाने का काम शुरू कर दिया है। पुराने शहर सहित ज्यादातर सड़कें सुबह 11 बजे तक हुए हिमपात की वजह से बर्फ से ढक गयी। आंतरिक क्षेत्रों में हालांकि बर्फ हटाने का काम अभी शुरू नहीं हुआ है। शहर की ज्यादातर दुकानें तथा व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद है। सर्दियों के मौसम के विशेष व्यंजन हरेसा की दुकानों पर सुबह से ही काफी भीड़ देखने को मिल रही है।

Exit mobile version