श्रीनगर। श्रीनगर में 20 मई को हुए आतंकवादी हमले में शामिल इस्लामिक स्टेट जम्मू-कश्मीर (आईएसजेके) के पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस हमले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 37वीं बटालियन के दो जवान शहीद हो गए थे। पुलिस ने हमले में इस्तेमाल की गयी दो एम्बुलेंस, एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटर भी बरामद कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अलावा आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जांच के दौरान आईएसजेके के पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन पर हमले की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में मदद करने का आरोप है।
कन्नौज : भाजपा विधायक के कोरोना संक्रमित भाई ने अस्पताल से कूदकर दी जान
गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों की पहचान एजाज अहमद राह, शशि रसूल शल्बाफ, बिलाल अहमद गनी, मुजीब शफी गनी और जिबरान रियाज के रूप में की गयी है।
बता दें कि श्रीनगर जिले के बाहरी इलाके पांडच चौक में 20 मई को आतंकियों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक नाके पर हमला किया था। हमले में दो जवान शहीद हुए थे। हमले के बाद दोनों जवानों के हथियार लेकर आतंकी भाग गए थे। शहीद होने वाले जवान 37वीं बटालियन के थे।
बीजेपी प्रत्याशी सैय्यद जफर इस्लाम राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित
श्रीनगर जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर पांडच चौक इलाके में बीएसएफ की 37वीं बटालियन की टुकड़ी नाके पर तैनात थी। शाम पांच बजे एक मोटर साइकिल पर सवार तीन आतंकी वहां पहुंचे और जवानों को निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलियां बरसाने लगे।
गंभीर रूप से घायल दोनों जवानों को मौके पर पहुंचे जवानों ने आनन-फानन में श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (स्क्म्सि) ले गए। इस बीच एक जवान ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे जवान की मौत अस्पताल में हुई थी।