Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुख्य सचिव ने हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

गोपेश्वर। उत्तराखंड के मुख्य सचिव डा. एसएस संधू (SS Sandhu) गुरुवार को हेली से गोविन्दघाट पहुंचे। यहां से उन्होंने हेमकुंड साहिब (Hemkund ) और घांघरिया का हवाई निरीक्षण किया। इसके बाद गोविन्दघाट से पुलना सड़क और पैदल मार्ग पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि गोविन्दघाट से पुलना जाने वाली सड़क आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हो गयी थी। इसको यात्रा से पहले सुचारु कराने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने गोविन्दघाट गुरुद्वारा में पीडब्लूडी, बीआरओ, पीएमजीएसवाई, जलसंस्थान और वन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें उन्होंने यात्रा शुरू होने से पहले कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल, विद्युत की लाइनों को जल्द से जल्द से सुचारु करने के निर्देश दिए। बीआरओ की सड़क पर हो रहे कटान को लेकर देहरादून में अधिकारियों के साथ बैठक ली जाएगी।

उन्होंने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को मौके पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए कहा कि जहां पर सड़क क्षतिग्रस्त हुई है, उसको दुरुस्त कर लिया जाए। जिन कार्यों में देरी होने की संभावना है, मुख्य सचिव उन्हें तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए।

आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप प्रदेश बनाएंगे: सीएम धामी

इसके बाद सीएस ने बदरीनाथ (Badrinath) पहुंचकर वहां मास्टर प्लान के तहत हो रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। बीआरओ गेस्ट हाउस में कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा जहां पर कार्यों में व्यवधान हो रहा है तुरन्त जिलाधिकारी से मिलकर कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चत करें। कार्यदायी संस्थाओं को कार्यों को समयबद्धता के साथ पूरा करने के साथ टाइमलाइन देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे स्वयं हर महीने स्वयं निरीक्षण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है, वे स्वयं भी इसकी मानीटरिंग कर रहे हैं।

बदरीनाथ धाम में बडे़ पैमाने पर निर्माण कार्य होने हैं और नयी टाउनशिप बननी है, इसके लिए युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है। इस पर अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि सात-आठ महीने में कार्य पूर्ण हो जाएंगे।

CM धामी ने मसूरी उप चिकित्सालय में चिकित्सा उपकरणों का किया लोकार्पण

इस दौरान पर्यटन सचिव दलीप जावलकर, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक श्वेता चैबे, बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेन्द्रजीत सिंह विंद्रा, एडीएम हेमन्त वर्मा, एसडीएम कुमकुम जोशी, इंजी. धर्मेश गंगानी, मुख्य अभियन्ता अयाज अहमद आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version