नई दिल्ली| कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीजीएसई 2018 के स्किल टेस्ट के लिए परीक्षा केंद्र बदलने के संबंध में अहम सूचना दी है। आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई सूचना में बताया है कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र बदलने की अनुमति देने का फैसला किया गया है।
मायावती का योगी पर निशाना, कहा- लव जिहाद कानून आपाधापी में लाया गया, सरकार करें पुनर्विचार
एसएससी कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (SSC CGLE-2018) का स्किल टेस्ट 18-19 दिसंबर 2020 को होने को प्रस्तावित है। इस टेस्ट में भाग लेने वाले अभ्यर्थी 29-011-2020 से 01-12-2020 के बीच अपना परीक्षा केंद्र बदलने का विकल्प चुन सकते हैं। परीक्षा केंद्र बदलने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
इस लिंक पर क्लिक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और परीक्षा पासवर्ड से लॉगइन करना होगा।