Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

SSC MTS ने 11000 भर्ती का नोटिफिकेशन, 10वीं पास वाले ऐसे करे अप्लाई

SSC

SSC

स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (गैर-तकनीकी) और हवलदार भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन 17 जनवरी को जारी होना था मगर आयोग ने 2 दिन की देरी से आज 19 जनवरी को नोटिस रिलीज़ किया है. आवेदन करने के इच्‍छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं और आवेदन दर्ज कर सकते हैं.

इतने पदों पर होगी भर्ती

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 11,000 से अधिक रिक्तियों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इसमें से 10,880 पर एमटीएस के और 529 पद हवलदार के शामिल हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट 17 फरवरी है.

निर्धारित योग्‍यताएं और आयुसीमा

कंप्यूटर आधारित टियर 1 परीक्षा अप्रैल 2023 में आयोजित की जाएगी. परीक्षा की सही डेट की घोषणा आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद की जाएगी. इस भर्ती अभियान के लिए आयु सीमा सीबीएन (राजस्व विभाग) में MTS और हवलदार दोनों पदों के लिए 18 वर्ष से 25 वर्ष निर्धारित है.

17 लाख किसानों की सम्मान निधि पर मंडराया खतरा, इस वजह से लटक सकती है 13वीं किस्त

आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी. 10वीं पास उम्‍मीदवार इस भर्ती के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं.

Exit mobile version