स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने वर्ष 2023-2024 के लिए टेंटेटिव एग्जामिनेशन कैलेंडर (Exam Calendar) जारी कर दिया है. डिटेल्ड एग्जाम कैलेंडर ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकता है. SSC ने आगामी वर्ष में एसएससी द्वारा भरे जाने वाले कई खाली पदों के लिए टेंटेटिव एग्जाम डेट्स, ऑनलाइन एप्लिकेशन की समय सीमा और नोटिफिकेशन जारी किए जाने की तारीख को जारी कर दिया है. Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए ये बेहतरीन मौका है, क्योंकि अब उनके पास भर्ती को लेकर सटीक जानकारी होगी.
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में कांस्टेबल (GD) , NIA, SSF और असम राइफल्स परीक्षा, 2022 में राइफलमैन (GD) की परीक्षा का आयोजन जनवरी-फरवरी 2023 में किया जाएगा. वहीं, कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल एग्जामिनेशन, जिसे CHSL के तौर पर भी जाना जाता है, का आयोजन मार्च 2023 में किया जाएगा.
CGL, Delhi Police के लिए कब होंगे एग्जाम
मल्टी टास्किंग (नॉनटेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) एग्जामिनेशन 2022 के लिए नोटिफिकेशन 17 जनवरी, 2023 को जारी किया जाएगा. जबकि टियर 1 एग्जाम अप्रैल 2023 में आयोजित होना वाला है. कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन, जिसे CGL एग्जाम के तौर पर जाना जाता है, को लेकर एसएससी की तरफ से नोटिफिकेशन 1 अप्रैल, 2023 को जारी किया जाएगा. वहीं, CGL Exam का आयोजन जून-जुलाई 2023 में होगा.
कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल एग्जामिनेशन, 2023 के लिए परीक्षा का आयोजन 9 मई, 2023 को होगा. टियर 1 एग्जाम जुलाई-अगस्त 2023 में आयोजित की जाएगी. जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग और संविदा) परीक्षा, 2023 का नोटिफिकेशन 26 जुलाई 2023 को जारी किया जाएगा. इसके लिए एग्जाम का आयोजन अक्टूबर 2023 में होगा.
उत्तराखंड लेखपाल भर्ती के एडमिट कार्ड जारी, इस दिन होगी परीक्षा
दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सब-इंस्पेक्टर के लिए होने वाली परीक्षा का नोटिफिकेशन 20 जुलाई, 2023 को जारी किया जाएगा. इस भर्ती के लिए एग्जाम का आयोजन अक्टूबर 2023 में आयोजित किया जाएगा.