Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वैश्विक वैक्सीन साझेदारी योजना के तहत भारतीय कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति शुरू की

कोरोना वैक्सीन corona vaccines

कोरोना वैक्सीन

नई दिल्ली। कोरोना से निपटने में विश्व व्यापी मुहिम के तहत विश्व स्वास्थ्य संगठन के वैश्विक वैक्सीन साझेदारी योजना के तहत यूनीसेफ ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया एस्ट्राजेनेका- आक्सफोर्ड की वैक्सीन कम और निम्न मध्य आय वाले देशों की आपूर्ति करनी शुरू कर दी है।

प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार यूनीसेफ ने अनेक देशों को कोवैक्स समझौते के तहत कोविड- 19 वैक्सीन की आपूर्ति शुरू कर दी है। यूनीसेफ भारत प्रतिनिधि डा़ॅ यास्मिन हक ने बुधवार को पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के संयत्र का दौरा किया और इसे एक ऐतिहासिक उपलब्धि करार दिया।

यूपी में एक जिले में एक दिन में ही होंगे पंचायत चुनाव

डा़ॅ. हक ने कहा कि मैंने कोवैक्स सहभागिता के जरिए वैक्सीन को भेजे जाने के लिए संयंत्र का दौरा किया और यह वाकई काफी उत्साहजनक रहा है। भारत से कोविड वैक्सीन को भेजा जाना अपने आप में एक ऐतिहसिक क्षण रहा है।

उन्होंने कहा कि यह पहल वैश्विक सहयोग की दिशा में एक अहम कदम है। इस तरह के संसाधनों के समान वितरण को विश्व में सुनिश्चित किया जाना काफी बड़ी उपलब्धि है।
इस क्षेत्र में भारत ने न केवल फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में अपनी अहमियत साबित कर दी है, बल्कि इसकी आपूर्ति की दिशा में काफी उदार रवैया अपनाया है।

Exit mobile version