प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने गुरुवार की रात अपने पैतृक गांव जमालपुर ब्लाॅक के ओड़ी पहुंचकर मां रामा देवी का कुशलक्षेम लिया।
मां की तबीयत खराब होने की सूचना पर गाजीपुर से अचानक गुरूवार की रात लगभग आठ बजे अपने गांव पहुंचे। रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे प्रस्थान कर गए।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने अपने प्रस्थान के पूर्व ओड़ी चट्टी पर स्थित गिरजा माता मंदिर एवं गांव स्थित हनुमान मंदिर परिसर में माथा टेककर विधिवत पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह ओड़ी गांव के पास गरई नदी में हुए अतिक्रमण को हटाने के साथ ही हसौली से गोगहरा के बीच नदी सफाई कराए जाने के लिए और रामपुर से जलालपुर तक बनाए जा रहे सड़क को मानक के अनुरूप बनवाएं जाने के लिए उन्हें पत्रक सौंपा।
उन्होंने दूरभाष से सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता को सड़क का निर्माण पारदर्शी तरीके से कराएं जाने को निर्देशित किया। ओड़ी गांव में तालाब सौंदर्यीकरण के कार्य को भी अविलंब कराने को पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित किया।
किसानों को आत्मनिर्भर बनाएगी योगी सरकार, बिना गारंटी मिलेगा इतने करोड़ का ऋण
प्रदेश अध्यक्ष के गांव आने की सूचना पर एसडीएम चुनार नीरज पटेल, सीओ मड़िहान, बीडीओ सूर्यनारायण पांडेय एवं थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सरोज भी पुलिस बल के साथ सुरक्षा में मुस्तैद रहे। उनसे मिलने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी रही। इससे पूर्व भी नौ नवंबर को प्रदेश अध्यक्ष अपने पैतृक गांव आए थे एवं रात्रि विश्राम किया था।
इस दौरान भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी, संजय सिंह, अंकित सिंह, नरसिंह चौहान, गौरव सिंह, चंद्रभान सिंह, श्रीपति सिंह, जोशी पटेल, बाचा सिंह, मोतीलाल सिंह, सतवंत भारती, धीरज सिंह, राजेंद्र सिंह, दद्दन सिंह, कलामुद्दीन अंसारी आदि मौजूद रहे।