Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कारगिल विजय दिवस पर आन लाइन छाया चित्र प्रदर्शनी एव सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सिद्धार्थनगर। आजादी का अमृत महोत्सव एवं संग्रहालय की शिक्षा प्रसार सेवा के अंतर्गत दिनांक मंगलवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर ऑनलाइन छायाचित्र प्रदर्शनी, संग्रहालय भ्रमण एवं महात्मा बुद्ध से संबंधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय बौद्ध संग्रहालय पिपरहवा द्वारा संग्रहालय सभागार में किया गया। प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद स्कूल बर्डपुर, सिद्धार्थनगर के कुल 50 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की। समस्त प्रतिभागियों ने अभिरूचि पूर्वक महात्मा बुद्ध के जीवन से संबंधी दिए गए प्रश्नों के उत्तर दिए। प्रतियोगिता के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसका आरम्भ भगवान बुद्ध को पुष्प-दीप अपर्ण कर किया गया ।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में मानव सेवा संस्थान के केंद्र प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा की आज के दिन ही हमारे देश के सैनिकों ने कारगिल ग्लेशियर पर झंडा फहराया था, इस दिन हमारे देश के जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देते हुए कारगिल पर विजय प्राप्त किया था। इसके साथ ही उन्होंने अपने उद्बोधन में वर्तमान समय के प्रतिस्पर्धात्मक परिवेश में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें अपने अतीत एवं वर्तमान परिवेश की गतिविधियों के प्रति सजग रहना होगा और नौनिहालों के उज्जवल भविष्य का निर्माण शैक्षिक गतिविधियों द्वारा किया जाना चाहिए। सभी छात्र-छात्राओं की प्रतिभागिता सराहनीय रही। विजयी प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत भी किया गया। जिसमे प्रथम पुरस्कार नैन्सी चौरसिया, द्वितीय पुरस्कार मधुमिता यादव, तृतीय पुरस्कार गरिमा चौबे, सांत्वना पुरस्कार मीनाक्षी चौधरी एवं मैत्रेय दीप गौतम को मिला।
राजकीय बौद्ध संग्रहालय पिपरहवा सिद्धार्थनगर के संग्रहालयाध्यक्ष डॉ0 तृप्ति राय ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं, इनमें छिपी बौद्धिक क्षमता एवं प्रतिभा को निखारना हमारा उद्देश्य है और इसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए संग्रहालय द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम के समय सेवानिवृत्त शिक्षक विशम्भर नाथ पाण्डेय, अजय चौधरी, रमाकांत,नीलू मोदनवाल, वृजलाल यादव, संदीप मद्धेशिया, ध्रुव यादव, सीताराम यादव की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। अंत में संग्रहालयाध्यक्ष डॉ तृप्ति राय ने मुख्य अतिथि, शिक्षक बंधु, अभिभावक गण, प्रतिभागियों, पत्रकार बंधुओं एवं संग्रहालय सहयोगियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Exit mobile version