उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के हनुमानगंज क्षेत्र के धरनीपट्टी गांव के एक व्यक्ति की फर्नीचर की दुकान से 12 बोटा शीशम की लकड़ी चोरी होने के मामले में थाना प्रभारी विभा पांडेय को निलंबित कर दिया गया है।
दुकानदार की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने एसओ की भूमिका संदिग्ध मानते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज करा दिया है। ग्राम धरनीपट्टी निवासी चंदन शर्मा लकड़ी का कारोबार करने के साथ फर्नीचर की दुकान चलाता है। कुछ दिन पूर्व चंदन शर्मा के फर्नीचर की दुकान से 12 बोटा शीशम की लकड़ी चोरी हो गई।
अपने स्तर से छानबीन करने के बाद इस मामले में चंदन ने हनुमानगंज एसओ विभा पांडेय की भूमिका पर संदेह जताया। लकड़ी को पडरौना स्थित एक आरा मशीन पर चिराने की भी बात कहते हुए मौके पर पहुंच उसने अपनी लकड़ी की पहचान की।
फर्जी दस्तावेज़ लगाकर नौकरी कर रहे है शिक्षक गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
साथ ही इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह से की। जांच में भी एसओ की भूमिका संदिग्ध मिलने पर एसपी ने एसओ को निलंबित कर दिया। गुरुवार को एसओ के खिलाफ आरोपों की प्रथम दृष्ट्या पुष्टि होने पर केस दर्ज कर लिया गया। तहरीर लकड़ी कारोबारी ने दी है, जिस पर हनुमानगंज थाने में ही उनके खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया गया है।
हनुमानगंज के नये एसओ ज्ञानेन्द्र राय ने बताया कि निर्वतमान एसओ विभा पांडेय के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।