Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कचहरी परिसर से फरार पचास हजार का ईनामी को STF ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के झांसी में चार साल पहले कचहरी परिसर से फरार 50 हजार के ईनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

यहां पुलिस लाइन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शिवहरि मीणा ने बताया कि चार साल पहले कचहरी परिसर से लॉकअप की जाली तोड़कर भागे शातिर अपराधी होशियार सिंह को नवाबाद पुलिस और एसटीएफ की टीम ने शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। होशियार सिंह पर 50 हजार का ईनाम था।

वर्ष 2014 में होशियार सिंह को अपने ही गांव में हुई हत्या के आरोप में झांसी जिला कारागार में बंद किया गया था। वर्ष 2016 में वह पेशी पर न्यायालय आया हुआ था। न्यायालय परिसर में लगभग पांच आरोपियों के साथ होशियार सिंह भी लॉकअप में बंद था लेकिन इसी दौरान सभी आरोपी लॉकअप की जाली तोड़कर भाग गये। तीन को तो पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया था लेकिन होशियार सिंह और सूरज अहिरवार फरार थे, इसमें एक अभी फरार है। सूरज की तलाश जारी है।

विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी अनुराग अवस्थी और मंडी चौकी प्रभारी जितेन्द्र सिंह तक्खर अपनी टीम के साथ गश्त करते हुए फरार बदमाशों की तलाश के लिए चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें पता चला कि न्यायालय अभिरक्षा से फरार चल रहा आरोपी बस स्टैंड पर है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस टीम बताये गये स्थान पर पहुंची। पुलिस को देख वह भागने लगा। पुलिस ने किसी प्रकार उसे पकड़ लिया और थाने ले गई। जहां पूछताछ में उसने अपना नाम होशियार सिंह उर्फ रघुवा निवासी सरवां थाना बबीना बताया। भागने के बाद वह मध्य प्रदेश में जिला भिंड के लहार पहुंच गया, जहां मजदूरी करता था। आज वह अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने के लिए गांव जा रहा था।

आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version