उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर मोबाइल कम्पनियों का फर्जी कस्मर केयर अधिकारी बनकर लकी ड्रा का प्रलोभन देकर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को आज कानपुर देहात से गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले काफी समय से प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर एवं विभिन्न मोबाइल कम्पनियों का फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लकी ड्रा का प्रलोभन देकर विभिन्न खातों में रूपये जमा कराकर, आनलाइन ठगी करने वाले गिरोहों के सक्रिय होने की सचूनाएं प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में एक टीम को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देर्शित किया गया था।
हाथरस गोलीकांड: 25 हजार के दो इनामी आरोपी गिरफ्तार, मुख्यारोपी गौरव शर्मा फरार
उन्होंने बताया कि इसी क्रम मे मुख्यालय स्थित टीम ने अभिसूचना संकलन का काम शुरु करते हुए अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया। सूचना संकलन के माध्यम से जानकारी मिली कि वोडाफोन, एअरटेल का फर्जी लकी ड्रा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी करने वाला एक गिरोह सक्रिय है। इस गिरोह के सदस्यों ने कई लोगों के साथ धोखा-धड़ी की है। इस सम्बन्ध में थाना धम्मौर सुलतानुपर पर पिछले साल डी आईटी एक्ट के अभियोग में वांछित अभियुक्त रवि उर्फ रविन्द्र सिंह कस्बा रनिया में किसी से मिलने आने वाला है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक पवन कुमार सिंह के तृत्व में एक टीम गठित कर मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुंची और ठग गिरोह के सरगना रवि उर्फ रविन्द्र कुमार सिंह निवासी गिरवरसिंह का पुरवा कानपुर देहात को रनिया कस्बा अकबरपुर से गिरफ्तार कर लिया।
प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन और कुछ नकदी बरामद की। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह अपने मोबाइल से एअरटेल,वोडाफोन, प्रधानमंत्री आवास आवंटन योजना से सम्बन्धित फर्जी अधिकारी बन भोले-भाले जनता के लोगों इनाम का प्रलोभन देकर थोड़े-थोडे पैस विभिन्न खातों मे जमा करवा कर उनसे धोखा-धड़ी करता था। इस काम में उसके साथ कानपुर देहात के झिंझक इलाके के नहलीगांत निवासी रोहित व सुलेन निवासी मंगोलपुर गजनेर भी मिल थे। इन लोगों का एक संगठित गिरोह है, जिसके द्वारा सीधे-साधे व्यक्तियों को पहचान कर ठगी का यह कार्य किया जाता था।
उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए गिरफ्तार अभियुक्त को थाना धम्मौर पर दाखिल करा दिया गया है।