Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रतापगढ़ आभूषण डकैती का मस्टर माइन्ड सुपारी किलर को STF ने किया गिरफ्तार

supari killer arrested

supari killer arrested

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने प्रतापगढ़ में आभूषण की दुकान में इसी साल जनवरी में दिन दहाड़े पड़ी 90 लाख की डकैती की सनसनीखेज घटना का मास्टर माइन्ड और अन्तप्रान्तीय सुपारी किलर 50 हजार के इनामी वांछित बदमाश को आज गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ कोतवाली नगर क्षेत्र में इसी साल जनवरी में श्याम बिहारी गली में दिन दहाड़े ज्वैलर्स की दुकान में पड़ी 90 की सनसनीखेज डकैती की घटना के मास्टर माइन्ड एवं अन्तप्रान्तीय सुपारी किलर 50 हजार के इनामी शाहिद अली उर्फ बाबा को गुरुवार को करीब साढ़े 12 बजे भूपियामऊ लालगंज मार्ग से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह कहीं भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहा था। जेठवारा इलाके के काछा भडरा निवासी शाहिद अली उर्फ बाबा के कब्जे से तमन्चा और कारतूस तथा मोबाइल बरामद किया गया।

सभी अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट स्थापित किया जाएगा : सहगल

उन्होंने बताया कि कोतवाली प्रतापगढ़ में दर्ज ज्वैलर्स दुकान की डकैती की घटना के खुलासे के लिए एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों एवं टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। निर्देश के क्रम में प्रयागराज एसटीएफ की फील्ड इकाई के पुलिस उपाधीक्षक के नवेन्दु कुमार के पर्यवेक्षण में टीम अभिसूचना संकलन की कार्यवाही कर रही थी।

प्रवक्ता ने बताया कि आज प्रयागराज फील्ड इकाई की एक टीम प्रतापगढ़ के कोतवाली नगर क्षेत्र में आपराधिक अभिसूचना संकलन में मामूर थी। इसी दौरान मुखबिर से ज्ञात हुआ कि ज्वैलर्स की दुकान में हुई 90 लाख की डकैती का मास्टर माइन्ड 50 हजार का इनामी अपराधी शाहिद अली उर्फ बाबा पुलिस से बचकर भागने की फिराक में भूपियामऊ लालगंज मार्ग पर किसी सवारी गाड़ी का इन्तजार कर रहा है। सूचना पर एसटीएफ की टीम बताए स्थान पर पहुंची और बल प्रयोग कर उसे गिरफ्तार कर लिया ।

भाजपा सरकार ने अबतक जनता के कितने बिलों का भुगतान किया : अखिलेश

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाश शाहिद अली ने बताया कि लूट की घटना में शामिल शेबु, शुभम, इरशाद उर्फ गुड्डू और नावेद से उसने सम्पर्क कर उनके पास मौजूद लूट का सोना बिकवाने के लिए उसने नावेद से मिलकर लूट का सोना बिकवाया था और जो रूपये मिले आपस में सभी लोगों ने बांट लिये। उसके बाद शेबू और शुभम को उसने वापी, गुजरात में किराये का कमरा दिलाया, जहाॅ वह लोग छिपकर रहने लगे। बाद में धीरे-धीरे उसे छोड़कर सभी लोग पकड़े

गये। उसे फरवरी में पता लगा कि उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का पुरस्कार किया गया है। उसके बाद वह गुजरात, मुम्बई, दिल्ली, में छिप-छिप कर रहने लगा। इस बीच मैं घर आया था तथा लाकडाउन समाप्त होने के बाद पुनः गुजरात भागने की फिराक में था कि पकड़ा गया।

प्रवक्ता के अनुसार इस बदमाश के खिलाफ गुजरात और प्रतापगढ़ के विभिन्न थानों में दस से अधिक गंभीर धाराओं में मामले दर्ज है। गिरफ्तार बदमाश को जेल भेजा जा रहा है।

Exit mobile version