उत्तर प्रदेश पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर गोवंशीय पशुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के नौ सदस्यों को गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से 150 गोवंशीय पशुओं को मुक्त करा लिया।
एसटीएफ प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोरखपुर एसटीएफ इकाई की टीम ने चौरी-चाैरा इलाके से पांच ट्रकों पर सवार नौ पशु तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 150 गोरवंशीय पशुओं को मुक्त कराने के बाद कान्हा उपवन फलमण्डी गोरखपुर के सुर्पूद कर दिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार पशु तस्करों में बक्सर बिहार निवासी अनिल कुमार यादव, गोरखपुर निवासी सत्यपाल और रमेश यादव, बलिया निवासी आशीष कुमार यादव ,जयचन्द्र कुमार यादव,उमेश यादव,गनेश कुमार यादव, छटठू यादव और वशिष्ठ पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया।
जम्मू-कश्मीरः गांदरबल में आतंकी हमला, सीआरपीएफ के तीन जवान घायल
उन्होंने बताया कि काफी दिनों से एसटीएफ को सूचना प्राप्त हो रही थी कि राज्य के विभिन्न जिलो से गोरखपुर कुशीनगर के रास्ते बिहार गोवंशीय पशुओं की तस्करी की जा रही है। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को अभिसूचना संकलन एवं गिरोह को पकड़ने के लिए निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश
कुमार शाही के पर्यवेक्षण में गोरखपुर एसटीएफ की फील्ड इकाई को लगाया गया था और सूचना मिली कि बलिया निवासी मो0 खालिद उर्फ रिंकू बलिया में लोगों से प्रचलित रेट से ज्यादा पर किराये पर ट्रक लेकर गो-स्करी कर रहा है, मो0 खालिद के साथ ही रामानन्द भी अपना ट्रक लगाकर इस धंधे में लगा है।
सीएसआईआर-सीमैप व जीएलए यूनिवर्सिटी, मथुरा के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर
प्रवक्ता ने बताया कि रात सूचना मिली कि गिरोह के सदस्य पांच ट्रकों पर गोवंशीय पशुओं को लादकर गोरखपुर-देवरिया होते हुये काटने के लिये बिहार ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में थाना चौरी-चौरा पहुंचकर स्थानीय पुलिस को साथ लेकर गोरखपुर देवरिया हाइवे रोड पर तरकुलहा देवी मन्दिर तिराहा पर बैरियर लगाकर चेकिंग करने लगे और मध्यरात्रि के बाद पांच ट्रकों में लदे 150 गोवंशीय पशुओं को बरामद कर । गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया।