Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एसटीएफ ने इनामी फरार बदमाश को सुलतानपुर से किया गिरफ्तार

Three smugglers arrested with opium worth seven crores

UP STF

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने डकैती, लूट, हत्या के प्रयास आदि मामलों में तीन साल से फरार चल रहे वांछित इनामी कुख्यात बदमाश अजय देव शुक्ला उर्फ सूर्यभान को आज तड़के सुलतानपुर से गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 से डकैती, लूट, हत्या के प्रयास एवं पुलिस पर गोलीबारी करने आदि प्रकरणों में वांछित 25000 के इनामी कुख्यात बदमाश गोपालपुर निवासी अजय देव शुक्ला उर्फ सूर्यभान को गुरुवार तड़के करीब पौने चार बजे सुलतानपुर के जयसिंहपुर इलाके के बरौसा चौराहा से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से से साढ़े तीन हजार की नकदी, मोबाइल फोन के अलावा परिचय पत्र (राजेश पाण्डेय काॅलेज ऑफ लाॅं अम्बेडकरनगर) प्रवेश पत्र वर्ष 2020 सेमेस्टर, डा. राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी अयोध्या का बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली कि इनामी वांछित अपराधी अजय देव शुक्ला उर्फ सूर्यभान अपने पिता से मिलने घर आया है और आज ही वापस दिल्ली चला जायेगा। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुये एसटीएफ की टीम ने जयसिंहपुर थाने की पुलिस से जानकारी सांझा कर संयुक्त रूप से बताये गये स्थान पर पहुंचकर उसे बरौसा चौराहे से गिरफ्तार लिया गया।

पूछताछ पर इस बदमाश ने बताया गया कि फरारी के पहले वह अपने साथियों के साथ सुलतानपुर, फैजाबाद, प्रतापगढ़ समेत अन्य जिलों में भी अपने साथियों के साथ लूटपाट की घटनाये करता रहता था। जिसके सम्बन्ध में उसके व उसके साथियों के विरूद्ध अभियोग भी पंजीकृत है। उसने यह भी बताया कि फरारी के बाद भी वह राजेश पाण्डेय काॅलेज ऑफ लाॅं, अम्बेडकरनगर से संस्थागत छात्र के रूप मे एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है तथा सभी सेमेस्टर की परीक्षा भी लगातार आकर देता रहा है। दिल्ली में आजदपुर गांव के पास रेलवे लाइन के किनारे रह रहा था व विभिन्न होटलों व क्लबों में वेटर का काम अस्थाई रूप से कर रहा था।

प्रवक्ता ने बताया कि इसके खिलाफ करीब 12 मामले दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित है। गिरफ्तार बदमाश को जयसिंहपुर थाने में दाखिल करा दिया । आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस कर रही है।

Exit mobile version