Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

50 हजार के इनामी वांछित बदमाश को STF ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अम्बेडकरनगर जिले के बसखारी इलाके से वांछित चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी लुटेरे को आज गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि वांछित चल रहा इनामी अन्तरजिला कुख्यात लुटेरा आजमगढ़ निवासी सूरज अम्बेडकरनगर जिले के बसखारी इलाके में अण्डरपास हाईवे के पास खड़ा है और पंजाब भागने की फिराक में है। इस सूचना पर वाराणसी एसटीएफ की टीम बताये गये स्थान पर पहुंची और शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया।

शराब पीकर पति की हैवानियत, पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाली कील

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश सूरज ने बताया कि उन लोगों का एक गिरोह है और उनका सरगना जौनपुर जिले के सरपतहा निवासी फागू है। उनके गिरोह उसका भाई मिथुन व दिनेश उर्फ छोटू एवं मुन्ना निवासी टैनी रवि निवासी शाजहांपुर , अजय निवासी अतरडिहा जौनपुर आदि शामिल हैं। गिरोह सरगना फागू के पास बोलेरो और रवि

के पास पिकअप गाड़ी है। गिरोह के सदस्य विभिन्न जिलो में 12 से अधिक लूट की घटनाओं को अंजाम दिया । गिरोह के सदस्यों ने इसी वर्ष 18/19 फरवरी की रात अम्बेडकरनगर जिले के बसखारी इलाके के बेला परसा व इसके आस-पास के गांव में तीन स्थानों पर मारपीट कर डकैती डाली थी।

सिपाही ने शादी का झांसा देकर महिला अधिवक्ता से किया दुष्कर्म, SP ने किया निलंबित

प्रवक्ता ने बताया कि इन तीनों डकैती की घटनाओं के सिलसिले में थाना बसखारी पर अभियोग पंजीकृत किया गया था और जिसमें सूरज वांछित था इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। इस डकैती की घटना में सूरज का भाई मिथुन और दिनेश उर्फ छोटू पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। गिरफ्तार लुटेरे को बसखारी थाने पर दाखिल करा दिया है। आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस कर रही है।

Exit mobile version