नोएडा के एक मैनेजर से रंगदारी मांगने वाले 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को शुक्रवार को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पकड़े बदमाश से एसटीएफ पूछताछ करने में जुटी है। बदमाश पर लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज है।
एसटीएफ मेरठ यूनिट के सीओ बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि हरियाणा के सोनीपत जिले के भैंसवाल गांव के नवीन उर्फ छोटू पर गौतमबुद्ध नगर जिले में 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
कुछ दिन पहले उसने एलएंडटी कंपनी के एक मैनेजर से एक लाख रुपए महीने की रंगदारी मांगी थी। इसके बाद मैनेजर के अपहरण की योजना बनाई। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
कांग्रेस के भाई-बहन अपनी नाटकबाज़ी के लिए भी जाने जाते है : सिद्धार्थनाथ
शुक्रवार को एसटीएफ ने नोएडा के नॉलेज पार्क से मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश नवीन को गिरफ्तार कर लिया। इस बदमाश की तलाश में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार की टीम लगी थी। एसटीएफ आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है। उसके फरार साथियों की तलाश की जा रही है।