बरेली। शुक्रवार को STF और नारकोटिक्स ब्यूरो ने करोड़ों रुपए की ड्रग्स (drugs) के साथ फरीदपुर के पड़ेरा गांव निवासी 1 तस्कर (Drug smuggler) को पकड़ा (arrested) है। तलाशी के दौरान उसकी कार से 6 किलो अल्प्राजोलम, 730 ग्राम हेरोइन मिली है। जिसकी इंटरनेशल बाजार में कीमत 7 करोड़ रुपए बताई जा रही है। वहीं, 10.30 लाख रुपए कैश मिले हैं। आरोपी ने बताया कि वह नशे की इस खेप को सहारनपुर सप्लाई करने के लिए ले जा रहा था।
बरेली STF प्रभारी अजय पाल सिंह ने बताया कि पिछले काफी समय से बरेली पुलिस ड्रग्स माफिया पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही थी। जिससे ड्रग्स माफिया अंडरग्राउंड हो गए थे। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस जब चुनाव कराने में व्यस्त थी, तो ड्रग्स माफिया को मौका मिला। वह फिर से ड्रग्स कारोबार में सक्रिय हो गए थे। कुछ हफ्तों से लगातार मादक पदार्थों की सप्लाई की सूचना मिल रही थी।
पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय किया। पुलिस को जानकारी मिली कि ड्रग्स सप्लायरों का 1 सदस्य फरीदपुर के बाकरगंज हुसैनबाग में किराए का कमरा लेकर ड्रग्स की सप्लाई कर रहा है। वह शुक्रवार को नशे की बड़ी खेप की सप्लाई करने के लिए जा रहा था। सूचना मिलते ही STF ने नारकोटिक्स विभाग को सूचना दी। दोनों टीमों ने मिलकर बाकरगंज इलाके की घेराबंदी कर ली।
अंतर्राज्यीय ड्रग्स तस्करी गिरोह का एक सदस्य चढ़ा STF के हत्थे
कार सवार तस्कर को रोकने के लिए STF ने जाल बिछाया, STF का एक पुलिसकर्मी बहरुपिया बनकर सब्जी का ठेला लेकर खड़ा हो गया। जैसे ही कार के आने का इशारा हुआ। सब्जी का ठेला लिए STF का सिपाही ठेला लेकर सड़क पार करने लगा। जैसे ही कार रुकी, सादे कपड़ों में मौजूद STF ने तस्कर आसिफ निवासी पड़ेरा को धर दबोचा।
STF व नारकोटिक्स ब्यूरो ने तस्कर आसिफ से पूछताछ की, तो पता चला कि वह पडेरा के गिरफ्तार प्रधान तस्कर छोटे खान, अन्नू बहार अली, राजू उर्फ रूक्सार, बाबू उर्फ रियाज, गटटू उर्फ जाने अली के लिए काम करता था, जिसमें से प्रधान छोटे खान समेत कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ड्रग्स माफिया तैमूर की 13.50 करोड़ की संपत्ति जब्त
पुलिस ने उसके तस्कर भाई अकील को भी जेल भेज दिया था। जिसके बाद वह तस्कर बाबू, गटटू उर्फ जाने अली और राजू के लिए काम करने लगा। जब पुलिस इन्हें तलाश करने लगी तो इन तस्करों ने उसे फरीदपुर के ऊंचा मुहल्ला निवासी तस्कर फिदा हुसैन से मिलाया। ड्रग्स उसने फिदा हुसैन से ही खरीदी थी। कार में महिला के बैग से 10.30 लाख रुपए बरामद हुए, जो स्मैक तस्करी में मिले हैं। फिलहाल, STF और नारकोटिक्स ब्यूरो तस्कर आसिफ से पूछताछ कर रही है।