नोएडा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) ने एक मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरे को गिरफ्तार (Arrested) किया है जिसने अपने गिरोह के अन्य चार साथियों के संग मिलकर एक अप्रैल की रात को पिलखुवा में परचून के थोक विक्रेता पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला किया था एवं उस घटना में एक दुकानदार की मौत हो गई थी।
उत्तर प्रदेश एसटीएफ (नोएडा यूनिट) के पुलिस अधीक्षक कुलदीप नारायण सिंह ने बताया कि हापुड़ जनपद के पिलखुआ कस्बे में परचून के थोक विक्रेता राजीव मित्तल तथा उनके बेटे मयंक मित्तल एक अप्रैल की रात को दुकान बंद करके जा रहे थे, तभी हथियारबंद पांच बदमाश वहां पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला कर लूट-पाट का प्रयास किया। उनके अनुसार बदमाशों ने पिता-पुत्र को चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान मयंक मित्तल की मौत हो गई।
एसटीएफ टीम ने मंगलवार दोपहर को एक मुठभेड़ के दौरान उक्त घटना में शामिल रोहित (पुत्र जगमाल) को गिरफ्तार किया है जिसके पैर में गोली लगी है।
उन्होंने बताया कि इस बदमाश पर इससे पूर्व भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से अवैध हथियार तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। उसके चार साथी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं । घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।