Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एसटीएफ ने दबोचा इनामी बदमाश, पुलिस से बचने के लिए कर रहा था मजदूरी

राजस्थान के लुटेरे पर गैंगस्टर एक्ट के तहत 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था। एसटीएफ आगरा यूनिट ने इनामी को गिरफ्तार कर लिया। उसका पिता पूर्व में अधिवक्ता के अपहरण के मामले में जेल जा चुका है।

धौलपुर के कंचनपुर में धैंसुआ गांव निवासी देवेंद्र सिंह गुर्जर शनिवार शाम को इरादत नगर से आगरा की ओर आ रहा था। एसटीएफ टीम ने घेराबंदी करके उसे दबोच लिया। उससे 300 रुपये और एक कीपैड वाला फोन बरामद हुआ है। एसटीएफ इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा ने बताया कि देवेंद्र का पिता पूर्व में सिकंदरा थाना पुलिस ने अधिवक्ता अकरम अंसारी के अपहरण के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

देवेंद्र ने इरादत नगर क्षेत्र में एक अधिवक्ता से लूट की थी। इसमें उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। बाद में उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था। इसमें वह फरार चल रहा था। कुछ माह पहले देवेंद्र पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित हुआ था। इसके बाद भी वह हाजिर नहीं हुआ। एसटीएफ टीम उसकी तलाश में लगी थी। शनिवार को उसके मूवमेंट की जानकारी होने पर उसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया। आरोपित से पूछताछ की जा रही है। उससे गैंग में शामिल अन्य बदमाशों के बारे में जानकारी की जा रही है।

मिट्टी का टीला धंसने से कस्तूरबा गांधी की पांच छात्राएं जख्मी

पुलिस की नजर से बचने के लिए इनामी गैंगस्टर देवेंद्र मजदूरी कर रहा था। उसने पूछताछ में एसटीएफ को बताया कि कुछ दिनों से वह राजस्थान में ही मिट्टी डालने का काम कर रहा था।

पुलिस को चकमा देने के लिए वह काम बदलता रहता था। एसटीएफ के रडार पर आने के बाद से वह राजस्थान से उत्तर प्रदेश में नहीं आ रहा था। शनिवार को जैसे ही वह उत्तर प्रदेश की सीमा में आया, तभी एसटीएफ की टीम ने उसे दबोच लिया।

Exit mobile version