उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने प्रतापगढ़ नगर कोतवाली क्षेत्र में मई माह दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर नकदी लूटने की सनसनीखेज घटना को अंजाम देने वाले फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश को आज शाम गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया सूचना पर एसटीएफ की प्रयागराज टीम ने दो लोगों की हत्या कर नकदी लूटने वाले वांछित इनामी बदमाश परवेज खाॅन को आज शाम फैजाबाद-प्रयागराज मार्ग से चिलबिला रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा और कारतूस व कुछ नकदी बरामद की।
उन्होंने बताया क पूछताछ पर गिरफ्तार बदमाश परवेज खाॅन ने बताया कि इसी साल 29 मई को उसने अपने चार साथियों आदित्य गुप्ता, पुनीत प्रजापति, अभय सिंह उर्फ अभी राजपूत सिंह एवं अकिल के साथ जुआ के फंड को लूटने की योजना बनाई थी, लेकिन किसी कारण उस दिन खजुरनी भंगवा में उस दिन जुआ का खेल नहीं होने पर वहां जुआ खेलने आए अजय वर्मा एवं रज्जन वापस अपने घर जा रहे थे ।
उसने अपने साथियों आदित्य गुप्ता, पुनीत प्रजापति, अभय सिंह उर्फ अभी राजपूत सिंह एवं अकिल को बताया कि उनके पास काफी रूपये है, इनको रास्ते में ही आज लूटना है। इस पर उसके अपने साथियों के साथ मिलकर उसी दिन रात्रि लगभग 10 बजे से 11 बजे के बीच माल गोदाम के पास नगर कोतवाली इलाके में उन दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी और नकदी लूट करके भाग गया था। इस बदमाश पर 50,000 का इनाम घोषित कर रखा था।
प्रवक्ता ने बताया कि इस बदमाश के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी को प्रतापगढ़ कोतवाली में दाखिल करा दिया गया है। आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस कर रही है।