Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPTET पेपर लीक मामले में STF दो इनामी बदमाशों को दबोचा

STF

UP STF

नोएडा ।  उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के पेपर लीक मामले में फरार चल रहे दो इनामी बदमाशों को उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (STF) तथा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई  में गिरफ्तार किया गया है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ (STF) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा यूनिट के पुलिस अधीक्षक  कुलदीप नारायण सिंह ने बताया कि नवंबर माह में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए नोएडा एसटीएफ ने 30 नवंबर को प्रिंटिंग प्रेस के मालिक अनूप राय प्रसाद को दिल्ली से गिरफ्तार किया था, जबकि उन्हें पेपर छापने का ठेका देने वाले शिक्षा विभाग के अधिकारी संजय उपाध्याय को एसटीएफ ने 12 दिसंबर को गिरफ्तार किया था।

UPTET परीक्षा में STF ने महिला सहित बिहार के तीन ‘सॉल्वर’ पकड़े

उन्होंने बताया कि अनूप राय प्रसाद और संजय उपाध्याय के बीच नोएडा के एक होटल में पेपर छापने की डील हुई थी, जिसके बाद यह पेपर लीक हुआ था। एसपी ने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे मुजफ्फरनगर, बुढ़ाना निवासी बलराम उर्फ बबलू को एसटीएफ ने शनिवार को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि बबलू के पास से पुलिस ने महत्वपूर्ण दस्तावेज और जानकारी हासिल की है, इतना ही नहीं बबलू की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित था।

UP TET 2021: STF ने पकड़ा सॉल्वर गैंग का सदस्य, अन्य सॉल्वर फरार

एसपी ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए एसटीएफ नोएडा यूनिट ने शुक्रवार को जनपद बागपत से इसी मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश किरठल निवासी फिरोज को गिरफ्तार किया था।

Exit mobile version