प्रयागराज नैनी कोतवाली क्षेत्र के काटन मिल तिराहे के पास गुरुवार को एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई की टीम ने एक कार से लगभग साठ लाख का गांजा बरामद किया है। जबकि अन्तरराज्यीय गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य कार और अन्य सामान छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार ने बताया कि अन्तरराज्यीय गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह के सम्बन्ध में प्रयागराज फील्ड इकाई को सूचना प्राप्त हुई तो उप निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय अपने टीम के साथ उसकी तलाश में लग गए।
लेप्रोसी चौराहे के पास एक कार में संदिग्ध लोग दिखाई दिये तो रोकने का प्रयास किया गया तो तस्कर कार लेकर मीरजापुर की ओर भागने लगे। हालांकि पीछा करने पर काटन मिल तिराहे के समीप अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर एवं कार चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।
बहू की गोली मारकर की हत्या, ससुर ने थाने में किया आत्मसमर्पण
टीम ने मौके से 250 किलो ग्राम गांजा एवं एक मोबाइल फोन और कार बरामद किया है। नैनी थाने में मुकदमा पंजीकृत करके तस्करों की तलाश में टीम लगी हुई है।
गिरोह के सदस्य मध्य प्रदेश से अवैध गांजा लेकर प्रतापगढ़ की ओर जा रहे थे। ऐसी मुखबिर ने सूचना दी थी। बरामद किए गांजे के कीमत 60 लाख रुपये है।