लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को सोनभद्र से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने उनके ट्रक से 10.62 कुन्टल गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये आंकी गई है।
एसटीएफ प्रवक्ता ने बताया कि काफी समय से पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में मादक पदार्थाें की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों और तस्करों को पकड़ने के लिए लगाया गया था। इसी क्रम में एसटीएफ लखनऊ की एक टीम को सूचना संकलन के लिए लगाया था।
उन्होंने बताया कि एसटीएफ की लखनऊ टीम को मुखबिरों से विभिन्न जिलों में उड़ीसा से मादक पदार्थ गांजे की तस्करी की जा रही है, जो वहां से आने वाले ट्रकों में लाये जा रहे सामान में छिपाकर लाया जा रहा है। पूर्वी जिले प्रयागराज व आस पास के जिलों में बेचा जा रहा है। इसी क्रम में कल जानकारी मिली कि एक ट्रक में उड़ीसा से प्रयागराज जाने वाला है, जिसमें भारी मात्रा में गांजा लदा हुआ है और वह सोनभद्र जिले मारकुण्डी, टोल प्लाजा की ओर आने वाला है।
इस सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारियों एवं एनसीबी को अवगत कराते हुए निरीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार राय के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम और एनसीबी को सोनभद्र के लिए रवाना किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि सोनभद्र पहुंचकर स्थानीय पुलिस को साथ लेकर उनकी टीम टोल प्लाजा, मारकुण्डी पर आने जाने वाले वाहनों का इन्तजार करने लगी। कुछ देर बार मुखबिर द्वारा बताया गया ट्रक आता हुई दिखाई दिया। जिसे एसटीएफ द्वारा एनसीबी व स्थानीय पुलिस को साथ लेकर उक्त ट्रक को रोककर तलाशी ली गयी, तो धान की भूसी
से भरी बोरियों के बीच में गांजा छिपाकर रखा गया था, जिसे कब्जे में लेकर ट्रक चालक राम सिंह ननका और संजय सिंह पटेल को हिरासत में ले लिया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि यह गांजा उड़ीसा के बलनगीर से लाया जा रहा था, जिसे केसरवानी गंगोत्री नगर,नैनी, प्रयागराज के प्रदीप ने मंगाया था। ये लोग कई बार उड़ीसा से गांजा लाकर इनको देते थे। गिरफ्तार लोगों के विरूद्ध कोतवाली सोनभद्र पर मामला दर्ज करा दिया है। आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।