लखनऊ। नगराम के अलग-अलग दो गांवों मे जमीन पर कब्जेदारी व रास्ते को लेकर हुए विवाद में लाठी-डंडे चलने से तीन महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये पुलिस ने अलग अलग दी गयी तहरीर पर 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है ।
समेसी मजरा भवानीखेड़ा गांव निवासी राजाराम व आशाराम पड़ोसी है एस एस आई गजे सिंह के मुताबिक आशाराम खड़ंजे के उस पार खूंटा गाड़ कर जानवर बांध रहा था वहीं राजाराम उसी जमीन पर अपना अधिकार जताते हुए विरोध रहे थे इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों से हुई मारपीट में एक पक्ष से राजाराम व पत्नी रामदुलारी व बेटा आशीष जख्मी हो गया वहीं दूसरे पक्ष से आशाराम , बेटी जूली , बेटा संगम व रेखा जख्मी हो गई ।
पूर्व सांसद तेजप्रताप की बहन की रिंग सेरेमनी में एक हुआ ‘यादव परिवार’
रेखा की तहरीर पर पुलिस ने राजाराम, राजेश,आशीष व राम दुलारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । जबकि रामदुलारी की तहरीर पर आशाराम,पत्नी रेखा,संगम,जूली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है ।
वहीं बहरौली के मजरा अमेठियन पुरवा गांव निवासी विश्वनाथ की पत्नी कांती दरवाजे के बाहर बैठी थी इस बीच गांव के ही निवासी मुकेश दरवाजे के सामने रास्ते से होकर जा रहे थे मुकेश व कांती में रास्ते को लेकर गाली गलौज शुरू हो गई आरोप है कि इस बीच मुकेश ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर लाठी डंडों से पीट कर कांती को जख्मी कर दिया पुलिस ने कांती की तहरीर पर आरोपी पति पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है ।