आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका है। आज आईपीएल का 20वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद को 160 रन का टारगेट दिया। मैच में ओपनर पृथ्वी शॉ ने IPL में अपनी 8वीं फिफ्टी लगाई। आखिरी 5 ओवर में दिल्ली की टीम ने 2 विकेट गंवाकर 43 रन जोड़े।
RCB की एक हार ने अंकतालिका में किया बड़ा फेर बदल
दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट गंवाकर 159 रन बनाए। ओपनर पृथ्वी शॉ ने 39 बॉल पर 53 और कप्तान ऋषभ पंत ने 27 बॉल पर 37 रन की पारी खेली। शिखर धवन ने 28 और स्टीव स्मिथ ने नाबाद 34 रन की पारी खेली। हैदराबाद के लिए सिद्धार्थ कौल ने सबसे ज्यादा 2 और राशिद खान ने एक विकेट लिया। दिल्ली की तेज शुरुआत, दो बड़ी पार्टनरशिप से स्कोर 150 के पार।