Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उत्तर प्रदेश के इस जिले में कोरोना के लिए बनी ये रणनीति, डीएम बोले – हर हाल में होगा सफाया

जिलाधिकारी अभिषेक सिंह

जिलाधिकारी अभिषेक सिंह

औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने दावा किया है कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना पर काबू पाने के लिये प्राथमिकता पर अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होने शनिवार को बताया कि कोविड-19 की रोकथाम के लिये जिला अस्पताल में एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर की स्थापना की गई है जिसके द्वारा जनपद में कोविड-19 से संबंधित होने वाली सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है, एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर 24 घंटे क्रियाशील है। इस कंट्रोल सेंटर द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों से संपर्क कर उनकी समस्याओं का निराकरण कराया जा रहा है, उन्हें दवाइयाँ पहुंचाई जा रही है। मरीजों को तत्काल एंबुलेंस उपलब्ध करा कर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

बिकरू कांड : 50 हजार के इनामी आरोपी ने किया सरेंडर, वकील के भेष में पहुंचा कोर्ट

श्री सिंह ने बताया कि कोविड अस्पतालों की मॉनिटरिंग की जा रही है। साथ ही उच्च पुलिस अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समय-समय पर हॉटस्पॉट क्षेत्रों व जनपद के अन्य क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों को सुविधाएं पहुंचाई जा रही है। जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट में एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसके द्वारा लोगों की शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है।

उन्होने बताया कि शनिवार व रविवार को लॉकडाउन के निर्देशों का जनपद में पूर्ण रूप से पालन कराया जा रहा है, इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शासन द्वारा हाल ही में खाद, बीज, कीटनाशक आदि की दुकानों को खोलने के निर्देश दिए गए हैं उसका भी अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।

Exit mobile version