मैडॉक फिल्म्स की ‘Stree 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। बहुत दिनों के बाद बॉलीवुड सिनेमा को इतनी सफलता हासिल हुई है। 2018 में आई ‘स्त्री’ काफी पॉपुलर रही थी, लेकिन 6 साल बाद फिल्म के सीक्वल ने खूब कमाई की है। ‘Stree 2’ बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये का कारोबार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है। इससे पहले कोई भी हिंदी फिल्म 600 करोड़ तक नहीं पहुंच पाई थी। स्त्री 2 का क्रेज अभी थमा नहीं है और फिल्म सातवें हफ्ते में प्रवेश कर रही है।
श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी स्टारर फिल्म ‘Stree 2’ ने दर्शकों के मन में अपनी पक्की जगह बना ली है। छठे हफ्ते में भी ‘स्त्री 2’ की लोकप्रियता बरकरार है। दर्शक दूसरी, तीसरी बार फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों में जा रहे हैं।
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘स्त्री 2’ ने रिलीज के छठे संडे यानी 39वें दिन 4.85 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘स्त्री 2’ की 39 दिनों की कुल कमाई अब 603.75 करोड़ हो गई है। इससे पहले किसी भी हिंदी फिल्म को इतनी सफलता नहीं मिली है।
Stree 2 ने ‘जवान’ को पछाड़ा, श्रद्धा और राजकुमार राव की फिल्म ने रचा इतिहास
‘Stree 2’ से पहले ‘बाहुबली 2’ के हिन्दी वर्जन ने 2017 में 500 करोड़ की कमाई की थी। साथ ही शाहरुख खान स्टारर ‘जवान’, एवं रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने भी 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। ‘Stree 2’ ने सभी को पीछे छोड़ दिया है। मैडॉक फिल्म्स की इस हॉरर कॉमेडी को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
मुख्य कलाकारों के अलावा, ‘Stree 2’ में अक्षय कुमार, तमन्ना भाटिया और वरुण धवन का कैमियो भी है। साथ ही ‘स्त्री 3’ पर भी काम शुरू हो चुका है।