Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

माघ मेला का कार्य समय से पूर्ण कराने का कड़ा निर्देश : गोस्वामी

magh mela 2021

माघ मेला 2021

तीर्थराज प्रयाग में जिला प्रशासन ने माघ मेला की तैयारियों को लेकर सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्धारित समय में पारदर्शिता के साथ कार्य को पूर्ण कराये जाने का कड़ा दिया निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने सोमवार को यहां माघ मेला की तैयारियों के सम्बंध में समीक्षा बैठक की। उन्होंने पीडब्लूडी, जलनिगम, सिंचाई विभाग, गंगा प्रदूषण, विद्युत विभाग के अधिकारियों से माघ मेले की तैयारियों के सम्बंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मेला क्षेत्र में समतलीकरण का कार्य तेजी से कराये।

बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबी के भवन पर चला योगी का बुलडोजर

इसके अलावा पाण्टुन पुलों के निर्माण एवं मेला क्षेत्र में लगने वाले चकर्ड प्लेटों की वर्तमान स्थिति के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पाण्टुन पुलों के निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा चकर्ड प्लेटों के बिछाने का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने मार्गों के निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है।

उन्होंने शौचालय के निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराने का निर्देश दिया है। माघ मेला क्षेत्र में विभिन्न संस्थाओं के लगने वाले टेण्टों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन संस्थाओं को अनुमति मिली है, केवल उन्ही के टेण्ट लगे। स्नान घाटों के निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर प्रभारी मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी समेत सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version