नये साल के शुरू होने में अब पांच दिन ही शेष बचे हैं। वर्ष 2021 के आगमन हो लेकर होने वाले जश्न पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। प्रदेश के प्रमुख शहरों में 31 दिसम्बर की रात को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं।
सूबे के डीजीपी ने जिलों के एसपी और एसएसपी को निर्देश हैं कि नये साल के कार्यक्रम को लेकर कोविड 19 की गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन कराया जाए। साथ ही उपद्रव करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। यदि कोई उपद्रव करता पाया जाए तो उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
नये साल के जश्न की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीजीपी मुख्यालय में बैठक हुई। बैठक के बाद सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को निर्देष दिये गये हैं कि 31 दिसम्बर को देर रात तक सभी थाना प्रभारी से लेकर सीओ अपने-अपने इलाकों में गश्त करेंगे। इस दौरान कोविड 19 की गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराया जाए।
पशुधन घोटाला: फरार IPS अरविंद सेन के घर पुलिस ने डुगडुगी पीटकर की नोटिस चस्पा
यदि कोई उपद्रव करते हुए पाया जाए तो उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। खासतौर पर लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, आगरा, मुरादाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, वाराणसी, मथुरा, अयोध्या जैसे प्रमुख शहरों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं। इन शहरों में अतिरिक्त पुलिस बल भी उपलब्ध कराया जाएगा।
उधर, नये साल के जश्न को लेकर राजधानी लखनऊ में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जा रहे हैं। लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने इलाकों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जाने के निर्देश दिये हैं। हजरतगंज, गोमतीनगर, अलीगंज, आलमबाग, महानगर, गोमतीनगर विस्तार, विभूतिखण्ड जैसे इलाकों में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किये जा रहे हैं।