मंगलुरु। कर्नाटक के मंगलुरु में पिछले दो दिन में अलग-अलग समुदायों के दो लोगों की एक के बाद एक हत्या होने की घटनाओं के मद्देनजर शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। राज्य में तनावपूर्ण स्थिति के बीच मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai ) ने कहा कि हम सभी मामलों में सख्त कार्रवाई करेंगे। साथ ही यह भी कहा कि जरुरत पड़ी तो हम योगी मॉडल को भी लागू कर सकते हैं।
राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai ) ने कहा, “हमारे लिए सभी घटनाएं समान हैं और लोगों का जीवन हमारे लिए कीमती है। हम तीनों (हत्या) मामलों में सख्त कार्रवाई करेंगे। जब भी आवश्यक होगा, हम कानून के दायरे में रहकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे। यह उत्तर प्रदेश मॉडल या कर्नाटक मॉडल हो सकता है।”
एडीजे लॉ एंड आर्डर आलोक कुमार ने बताया कि कल सुबह 6 बजे तक मेंगलुरु में धारा 144 लगा दिया गया है। सभी लिकर शॉप को बंद किया गया है। सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। फिलहाल प्रवीण हत्याकांड से कोई लिंक नहीं मिल पाया है। पुलिस मामले की जांच हर एंगल कर रही है। पुलिस ने जांच टीम बनाई है।
नेत्तार की हत्या मामले में 2 गिरफ्तार
कर्नाटक पुलिस ने नेत्तार की हत्या के मामले में गुरुवार को दक्षिण कन्नड़ जिले से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और फाजिल के हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। इस बीच, मेंगलुरू के पास सुरथकल में मारे गए फाजिल की शवयात्रा में शुक्रवार को बड़ी संख्या में यहां लोग शामिल हुए।
हरीश रावत सीएम आवास पर देंगे धरना, धामी सरकार के लिए कही ये बात
मंगलुरु पुलिस आयुक्त एन शशिकुमार ने कहा, “गुरुवार रात से 30 जुलाई की सुबह तक निषेधाज्ञा लागू की गई है।” अधिकारी ने बताया कि शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी और कर्नाटक-केरल सीमा पर चौकी समेत 19 जांच चौकियों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि रात में 10 बजे के बाद किसी को शहर में घूमने की अनुमति नहीं होगी।