पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। पाकिस्तान को इस बात का डर सता रहा है कि भारत कहीं उस पर हमला न कर दे। वहीं, युद्ध की आशंकाओं के बीच पड़ोसी देश की धरती सोमवार (5 मई) भूकंप (Earthquake) के झटकों से कांपी है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, पाकिस्तान में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। यह भूकंप भारतीय समय अनुसार, शाम 4 बजे आया है। जिसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.2 रही और केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
फिलहाल, भूकंप से पाकिस्तान में जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। इससे पहले 30 अप्रैल को पाकिस्तान में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप का केन्द्र 50 किलोमीटर की गहराई पर बताया गया
पाकिस्तानी सेना के खिलाफ हम भारत का साथ देंगे…, इस्लामिक उपदेशक का खुला ऐलान
एनसीएस के अनुसार, सोमवार (5 मई 2025) दोपहर 12.35 बजे अफगानिस्तान में भी 4.2 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया। इस भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।