कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बगिया फजल इमाम में मंगलवार की देर शाम संदिग्ध हालातों में किशोर ने खुद को कमरे में बंदकर गोली मार ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को मोचर्री में रखवा दिया। फिलहाल आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के बगिया फजल इमाम मोहल्ला निवासी हिमांशु (16) पुत्र मौदू ने मंगलवार की देर शाम संदिग्ध हालातों में खुद को कमरे में बंद कर तमंचे से गोली मार ली। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने हिमांशु खून में लथपथ जमीन में पढ़ा देख चीख-पुकार मच गई। देखते ही देखते स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
उधर, घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल आलोक कुमार दुबे व कला चौकी प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। घटना की जांच पड़ताल करने के बाद शव को मर्च्यूरी में रखवा दिया। घटना स्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सदर शिव प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मौके से एक तमंचा मिला है। जिसको टीम ने कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।