सीबीएसई बोर्ड के हाईस्कूल की परीक्षा में कम अंक मिलने पर रेवती थाना क्षेत्र के उत्तर टोला निवासी एक किशोर ने पंखे के हुक से लटककर खुदकुशी कर ली।
परिजनों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रेवती कस्बा के उत्तर टोला निवासी अतुल कुमार पाण्डेय का एकलौता बेटा अंश (17) को सीबीएसई की हाई स्कूल में 47 प्रतिशत अंक मिले थे, जिससे वह मायूस था।
मंगलवार की रात घर में पंखे के हुक में दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। घर वालों को इसकी सुबह जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। अंश रेवती स्थित मनस्थली स्कूल का छात्र था। अंश के परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।